रांची : जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी आज पूछताथ करने वाली है. इसी के मद्देनजर बीजेपी नेताओं के घर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीजेपी के प्रवक्ता समेत कई नेता के घर के बाहर पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. ईडी अधिकारियों को 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचना था लेकिन, अभी वे जोनल कार्यालय से नहीं निकले हैं. बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी करीब 2 बजे सीएम आवास पहुंचेंगे. ईडी के रांची जोनल कार्यालय में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
इसे भी पढ़ें: सीएम आवास पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता, गहमागहमी तेज