गढ़वा: नक्सल उन्मूलन अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों को इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है. लेकिन, बूढ़ा पहाड़ अभी भी नक्सलवादियों से मुक्त नहीं हो पाया है. नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले गढ़वा जिला के बूढ़ा पहाड़ पर एक बार फिर विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है. नक्सली साहित्य भी सुरक्षा बलों के हाथ लगे हैं.
पुलिस के डर से भाग रहे नक्सली
बूढ़ा पहाड़ के थलिया गांव में शनिवार को कोबरा 203 बटालियन और सीआरपीएफ की 172 बटालियन ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान बूढ़ा पहाड़ से विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ अन्य चीजें भी बरामद हुईं हैं. बताया जा रहा है, जो भी सामान बरामद हुआ है, सुरक्षा बलों के डर से माओवादी यहां छोड़कर भाग गये हैं.
नक्सली ठिकाने से दो पेटी कंडोम भी हुए हैं बरामद
थलिया गांव में चलाये गये ऑपरेशन के दौरान पुलिस एवं सुरक्षा बलों की टीम को 800 मीटर इलेक्ट्रिक तार, एक हंबर, काली वर्दी, एक किलो आईईडी केन, 80 मीटर कॉर्डेक्स तार, इलेक्ट्रिक व नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, वायरलेस सेट, दो पेटी कंडोम, लेटरपैड, बैनर, नक्सली झंडा, आईईडी बनाने वाला पाउडर, तीन लीटर आईईडी केमिकल के साथ-साथ दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियां भी मिली हैं.