श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकियों के शवों को स्थानीय पुलिस ने बरामद कर लिया है. दरअसल स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अनंतनाग के एक हिस्से में आतंकी छिपे हुए है. सूचना मिलते ही पुलिस न सुरक्षाबलों के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी की और ऑपरेशन चलाया और आतंकियों को ढेर कर दिया. आतंकियों की पहचान स्थानीय लश्कर आतंकवादियों के तौर पर हुई है.
ऑपरेशन पूरा होने के बाद कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. ये तीनों स्थानीय लश्कर तैयबा के आतंकवादी थे. पुलिस के ललकारने पर इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया किऑपरेशन के दौरान आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया. लेकिन आतंकियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई और पहले दो फिर तीसरे आतंकी को भी मार गिराया गया. उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.