श्रीनगर। शोपियां के बोन बाजार में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिली थी कि शोपिया के बोन बाजार में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाना प्रारंभ कर दिया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। शोपियां एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों का नाम मुन्ना बिहारी और जीनत मीर बताया जा रहा है।
माछिल सेक्टर में फायरिंग, एक जवान शहीद
कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शनिवार को एलओसी पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के फायरिंग की। इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। भारतीय सेना ने इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अभी फायरिंग जारी है।