चाईबासा : नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों द्वारा पुलिस को निशाना बनाने और नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए 5 आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया है और उसे डिफ्यूज कर दिया है. टोंटो थाना अंतर्गत बांकी-लुईया के जंगल से सीआरपीएफ एवं पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया है. बरामद सामानों में पांच लैंड माईन, 315 बोर की एक रायफल, आठ जिंदा कारतूस, एक बंडल कोडेक्स वायर, भाकपा माओवादी के तीन बैनर आदि सामान शामिल है. लैंडमाइंस को बीडीडीएस की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उक्त लैंड माईन को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था.
लेकिन सीआरपीएफ व पुलिस की टीम ने नक्सलियों की इस योजना को विफल कर बडी़ सफलता प्राप्त की. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र में निरंतर ऑपरेशन जारी है और आगे भी जारी रहेगा.
इस आपरेशन में कोबरा – 209, सीआरपीएफ 197 बटालियन व चाईबासा जिला पुलिस के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, बीते दिनों पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए 11 सीरीज ऑफ़ आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया था, वहीं नक्सलियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले काफी संख्या में सामग्री भी पुलिस ने बरामद किया था.