चाईबासा: प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षा बलों ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. जहां सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किए गए दो आईईडी बम बरामद किए गए है. एक्सपर्ट्स की मदद से आईईडी को नष्ट कर दिया गया. 31 अगस्त को टोन्टो थानान्तर्गत चिड़ियाबेड़ा और सरजोमबुरू के बीच जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये दो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस) बरामद किए. बरामद किए गए आईईडी में से एक का वजन 10 किलोग्राम और दूसरे का वजन 5 किलोग्राम था.
एक साल से चल रहा अभियान
बता दें कि मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन के कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली हैं. 10 अक्टूबर 2023 से चल रहे संयुक्त अभियान में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनें शामिल हैं. अभियान गोईलकेरा थाना के ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह और टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहा है.