Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान लगातार सुरक्षा बलों को नक्सलियों के डंप मिल रहे हैं. इसमें हथियार से लेकर विस्फोटक तक मिल रहे हैं. इसी क्रम में रविवार 16 मार्च 2025) को एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जमीन में दबाकर रखा गया IED बम बरामद हुआ है. इस बार 5 किलो का काम जराईकेला थाना क्षेत्र में मिला है. पुलिस ने बताया है कि नक्सलियों द्वारा लगाया गया यह IED बम बाबूडेरा जंगल के पास मिला है.
सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने उसी जगह पर बम निरोधक दस्ते की मदद से IED बम को नष्ट कर दिया. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छोटा नागपुर, छोटानागरा और जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में ऑपरेशन शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि इसी दौरान रविवार को सुबह 9 बजे के करीब एक 5 किलो का IED बम बरामद हुआ. एसपी ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209, सीआरपीएफ की 26, 60, 134,193 और197 बटालियन की टीम के सदस्यों का संयुक्त दल बनाकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है.
Also Read : ASI का ह’त्यारोपी एनकाउंटर में ढेर
Also Read : नामकुम में दो पक्षों में झड़प में एक की मौ”त, जमकर बवाल
Also Read : नहीं रहे काजोल के सगे चाचा,60 के दशक के थे सुपरस्टार…
Also Read : मार्च में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, किस दिन… जानें
Also Read : झारखंड मे बढ़ी कोयले की कीमत, जानें क्या है वजह…
Also Read : झारखंड में गर्मी का प्रकोप, अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार
Also Read :CM हेमंत ने पैतृक निवास नेमरा में मनाया ‘बाहा पर्व’, देखें VIDEO