हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के नलपुर रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22850) पटरी से उतर गई. यह ट्रेन पार्सल स्पेशल ट्रेन थी, लेकिन इसमें कुछ यात्री डिब्बे भी शामिल थे. हादसा सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ, जब ट्रेन नलपुर स्टेशन के पास पहुंची और अचानक तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.

यात्रियों को हुई परेशानी

हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि एक बीपी और दो पार्सल कोच पटरी से उतर गए थे, जिनमें से तीन डिब्बे पलट गए. हालांकि ट्रेन में सवार यात्रियों को हलका झटका महसूस हुआ, लेकिन बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

रेलवे अधिकारी ने की पुष्टि

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओम प्रकाश चरण ने हादसे की पुष्टि की और राहत कार्य की जानकारी दी. घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं. साथ ही, संतरागाछी और खड़गपुर से राहत ट्रेनें और मेडिकल टीम को भेजा गया है.

राहत कार्य व बचाव कार्य तेज

रेलवे ने इस दुर्घटना के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू किया है, जिसमें घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के साथ-साथ प्रभावित डिब्बों को ट्रैक से हटाने का काम चल रहा है. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस घटना के पीछे क्या कारण थे. इस हादसे ने एक बार फिर भारतीय रेलवे की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि राहत कार्य तेज़ी से जारी है और स्थिति नियंत्रण में है.

https://x.com/ANI/status/1855073223383355472

Also Read: Bus Accident : बेटे का मुंडन करा घर लौट रहा था परिवार, हादसे में पिता समेत 5 की मौ’त, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल

Share.
Exit mobile version