रांची : होली फेस्टिवल और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 07221/07222 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) का परिचालन होगा. इन ट्रेनों में एसएलआरडी का 1 कोच, जेनरेटर यान का 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 7 कोच, वातानुकूलित 3-टियर (इकॉनमी) के 4 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 3 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 3 कोच होंगे.
सिकंदराबाद से 21 और 26 को खुलेगी
ट्रेन संख्या 07221 सिकंदराबाद-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) दिनांक 21/03/2024 गुरुवार एवं दिनांक 26/03/2024 मंगलवार को सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का सिकंदराबाद प्रस्थान 19:00 बजे, नागपुर आगमन 05:10 बजे प्रस्थान 05:20 बजे, बिलासपुर आगमन 12:00 बजे प्रस्थान 12:15 बजे, राऊरकेला आगमन 16:55 बजे प्रस्थान 17:05 बजे, हटिया आगमन 20:00 बजे प्रस्थान 20:05 बजे, रांची आगमन 20:20 बजे प्रस्थान 20:30 बजे, मूरी आगमन 21:40 बजे प्रस्थान 21:45 बजे, धनबाद आगमन 00:30 बजे प्रस्थान 00:40 बजे, जसीडीह आगमन 04:09 बजे प्रस्थान 04:14 बजे तथा दरभंगा आगमन 10:00 बजे होगा.
दरभंगा से 23 और 28 मार्च को
ट्रेन संख्या 07222 दरभंगा-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) दिनांक 23/03/2024 शनिवार एवं दिनांक 28/03/2024 गुरुवार को दरभंगा से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का दरभंगा प्रस्थान 11:30 बजे, जसीडीह आगमन 17:40 बजे प्रस्थान 17:45 बजे, धनबाद आगमन 21:25 बजे प्रस्थान 21:30 बजे, मूरी आगमन 00:45 बजे प्रस्थान 00:47 बजे, रांची आगमन 02:10 बजे प्रस्थान 02:20 बजे, हटिया आगमन 02:35 बजे प्रस्थान 02:40 बजे, राऊरकेला आगमन 05:52 बजे प्रस्थान 06:00 बजे, बिलासपुर आगमन 11:20 बजे प्रस्थान 11:35 बजे, नागपुर आगमन 18:20 बजे प्रस्थान 18:30 बजे एवं सिकंदराबाद आगमन 04:50 बजे होगा.
इसे भी पढ़ें: निलंबित IAS पूजा सिंघल को SC से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर सुनवाई टली