रांची : राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में लगे धारा 144 को हटा दिया गया है. इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची ने आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, शुक्रवार को नगड़ी बाजार स्थित मस्जिद के पास मां सरस्वती के प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की थी. जिसके बाद शुक्रवार रात दस बजे से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू किया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है.
बता दें कि नगड़ी में शुक्रवार की रात को मूर्ति विसर्जन को लेकर सैकड़ों लोगों ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकली थी. शोभायात्रा में लगभग 30 पूजा पंडाल शामिल थे. नया तालाब में मूर्ति विसर्जन कर डीजे बजाते सभी लौट रहे थे, तभी नगड़ी जामा मस्जिद के पास शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत सैकड़ों पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया. जिसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा बाल की तैनाती भी की गई थी.