रांची: ईडी के अधिकारी शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम से पूछताछ कर रहे हैं. जिसके बाद हेमंत समर्थकों का हुजूम सीएम आवास के पास पहुंचता दिख रहा है. इसको लेकर जिला प्रसाशन ने मुख्यमंत्री आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दिया है. बता दें कि अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, रांची ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री आवास के 500 मीटर की परिधि क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी किया है. धारा 144 आज शाम 7 बजे से रात 11 बजे लागू होगी.
इस दौरान कोई भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि सीएम से पूछताछ करने पहुंचे ईडी के अधिकारी के मुख्यमंत्री आवास पहुंचते ही विभिन्न आदिवासी संगठन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग सीएम आवास के नजदीक पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन की टीम लाउडस्पीकर के जरिए सभी लोगों से आग्रह कर रही है कि धरना प्रदर्शन ना करें और शांतिपूर्वक वापस लौट जायें.