रांची : सरकार व्यपारियों के सुगम आयात-निर्यात के लिए रांची में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करा रही है। जिसका निर्माण कार्य मंगलवार को शुरू हो गया। इस दौरान नगर विकास विभाग सचिव विजय कुमार चौबे ने इसका निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कई और अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होने खलासी एवं ड्राइवर के लिए सुविधाएं कम देख कंसलटेंट से नाराज हो गए और वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इनकी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए।

आधुनिक सुविधाओं से होगा लैश

बता दें सरकार व्यपारियों के लिए रांची में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करा रही है। जिसके लिए 40.68 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। आईटीपीबी कैंप के पास इसका निर्माण होना है, जिसके लिए सरकार 112 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। ये नगर आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैश रहेगा। इसमें पुलिस चेक पोस्ट, हॉस्पिटल, 2 वेयर हाउस और पूरे एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नगर में एक साथ 424 गाड़ियों को पार्क किया जा सकेगा। अप्रैल 2024 तक इसके पूरा हो जाने की बात कही जा रही है।

Share.
Exit mobile version