रांची: मनी लाउंड्रिंग केस में सचिव पूजा सिंघल की बुधवार की रात रांची के होटवार जेल में कटी। अपनी लग्जरी लाइफ और ब्यूरोक्रेट्स सर्कल में पार्टियों के लिए मशहूर पूजा सिंघल ने जेल में नींद और तनाव की दवा खाकर रात गुजारी। पूजा सिंघल रात के करीब दस बजे जेल पहुंचीं। यहां उन्हें महिला वार्ड में रखा गया है। जेल जाने से पहले ED की ओर से पूजा सिंघल के लिए तीन दवाएं खरीदकर दी गईं। इनमें नींद (एंजाइटी की दवा) मेलोसेट 3 मिग्रा, बीपी की दवा नोडम 5 मिग्रा और थायराइड की दवा अल्प्रेक्सइन 100 एमजी हैं। डॉक्टरों के अनुसार, मेलोसेट नींद के साथ तनाव भी दूर करती है।
जेल में पहुंचने के बाद कई महिला कैदी उनके पास आईं, लेकिन उन्होंने किसी से भी बातचीत नहीं की और अपने सेल में जाकर काफी देर तक गुमसुम बैठी रहीं। कुछ महिला कैदियों ने उन्हें ढांढस बंधाया, लेकिन वे बिना किसी से बातचीत किए लेट गईं। उनके जेल पहुंचने से पहले जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर रखी थी। रात में पहुंचने के कारण सुरक्षाकर्मी तक को दरवाजा खोलने और रजिस्टर में एंट्री के लिए तैनात रखा गया था। जेलर ने बताया कि पूजा सिंघल को आम कैदियों से अलग सेल में रखा गया है।
आज से 5 दिन तक रिमांड पर
मनी लाउंड्रिंग मामले में बुधवार को लगभग 16 घंटे की पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को ED ने अरेस्ट किया था। इससे पहले पूजा सिंघल को रात में ही ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा के समक्ष आवासीय कार्यालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया। पूजा सिंघल को आज से 5 दिन के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।