रांची: झारखण्ड पैसेंजर्स एसोसिएशन के सचिव प्रेम कटारूका ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कई मांग रखी है. उन्होंने लिखा है कि यात्री गाड़ियों और मालगाड़ियों का परिचालन रेलवे के जिन-जिन सेक्टरों में हो रहा है ऊन-ऊन सेक्टरों की रेल लाईनों पर प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षा कवच लगाने का कार्य जल्द शुरू कराया जाए. जिससे देश में नागरिकों और रेल को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके. इसके अलावा उन्होंने अविलंब राशि उपलब्ध करा कर स्वीकृत परियोजना के कार्यो में गति लाने की मांग की.
ये भी है मांग
- रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाईन के दोहरीकरण व स्टेशनों को विकसित करने हेतु मांग
- मुरी-बरकाकाना दोहरीकरण व स्टेशनों को विकसित करने हेतु स्वीकृत परियोजना के लिए राशि उपलब्ध कराई जाए
- सिल्ली-ईलू बाईपास रेल लाईन का निर्माण कार्य हेतु शीघ्रातिशीघ्र राशि उपलब्ध कराई जाए
- टोरी-अम्बिकापुर वाया लोहरदगा, गुमला नई रेल लाईन के सर्वे और रेल लाईन का निर्माण कार्य हेतु राशि उपलब्ध कराई जाए
- गंगा-सतलज दामोदर यात्री गाड़ी का विस्तार रांची/हटिया तक किया जाए
- रांची, हटिया, नामकोम,आदि रेलवे स्टेशनों को विकसित करने के कार्य में गति लाई जाए.
- हटिया-बण्डामुण्डा रेल लाईन के दोहरीकरण का कार्य पूरा कराया जाए
- रांची-जयपुर-रांची नई यात्री गाड़ी का परिचालन प्रारम्भ किया जाए