रांची : सामाजिक, सांस्कृतिक धरोहर स्थल तक तीर्थाटन और पर्यटन के दृष्टि से आस्था यात्री गाड़ियों के परिचालन की मांग की है. झारखण्ड पैसेंर्जरस एसोसिएशन के सचिव व सदस्य-रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के प्रेम कटारूका ने रांची रेल मंडल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों से अयोध्याधाम/दर्शन नगर के लिए कुछ आस्था स्पेशल यात्री गाड़ियों का परिचालन जनवरी-फरवरी माह में कराना सुनिश्चित किया जा रहा है जो स्वागत योग्य कदम है. हम रेलवे बोर्ड के इस निर्णय का स्वागत करते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश की सामाजिक, सांस्कृतिक धरोहरों के दर्शनार्थियों,पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं धरोहरों का शोध अध्ययन में रूचि रखने वाले भी ऐसे सैकड़ों महत्वपूर्ण स्थलों की यात्रा करते हैं. लेकिन देश भर के कुछ स्थलों को छोड़ बाकी स्थलों के लिए सीधी रेल सेवा के अभाव में लाखों यात्रीगण यात्रा से परहेज करते हैं. इसलिए सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए आस्था यात्री गाड़ियों का परिचालन कराए. उन्होंने रांची,हटिया से सोमनाथ और द्वारिकाधीश के गंतव्य तक, रांची से जयपुर वाया आगरा, मथुरा, वृंदावन के लिए, रांची/हटिया से कन्याकुमारी वाया मदुरई के लिए सीधी ट्रेनें चलाने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि विशेष परिस्थितियों में यात्री गाड़ियों के परिचालन से 15 दिन पहले यात्रियों को इसकी सूचना जरूर दे.