रांची : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई चूक ना हो इसको लेकर पुलिस सतर्क है. पुलिस के द्वारा जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़ा है. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 25 अप्रैल को एसएसपी रांची के निर्देश पर मोराबादी मैदान के रजिस्ट्री ऑफिस के पास मोराबादी टीओपी के एएसआई विकास कुमार सिंह एवं टीओपी के आरक्षियों के साथ वाहन चेकिंग लगाया गया. चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की एक एमटी-15 को रोका गया, जिसमें आगे में नंबर JH 01D 0270 अंकित था, जो स्पष्ट पढ़ा जा रहा था. उक्त मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर से जाँच करने पर पता चला कि मोटरसाइकिल का मूल रजिस्ट्रेशन न०-JH 01EN 1539 है. मोटरसाइकिल राहुल कुमार, पे० मोतीलाल महतो, पता-पतरातु, थाना चान्हो, जिला राँची के नाम पर पंजीकृत पाया गया.
मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए संजय सिंह से पूछताछ क्रम में संजय सिंह ने बताया कि वह इस मोटरसाइकिल को विक्की कुमार साव, जिसके घर में वो भाडें में रहता था उसी से यह मोटरसाइकिल खरीदी है. संजय सिंह की निशानदेही पर विक्की कुमार को पकड़ा गया, जिसने एक और मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की. उसके निशानदेही पर पूर्व के PLFI अपराधकर्मी विशाल स्वासी को पकड़ा गया, जिसके पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल (JH-01FM 8265) बरामद किया गया है. उक्त मोटरसाइकिल कोतवाली थाना क्षेत्र से विष्णु साव के साथ चोरी की बतायी जा रही है. सभी पकडाये व्यक्ति का पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है.
ये भी पढ़ें : अपर प्रशासक ने बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का किया निरीक्षण, कैंपस को चकाचक करने का निर्देश
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
This website uses cookies.