बोकारो : जिले के लगभग सौ माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सौ छात्र-छात्राओं को राज्य के बाहर दूसरे राज्य का शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया. वहीं कुलदीप अग्रवाल, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी झारखण्ड शिक्षा परियोजना बोकारो के द्वारा बताया गया कि ये कार्यक्रम वैसे बच्चों के लिए है जो सुदूरवर्ती विद्यालय मे पढ़ते है और कहीं बाहर की जगहों की जानकारी नहीं हो पाती है, वैसे बच्चों को सरकार के द्वारा बाहर के राज्यों में ले जाकर ऐतिहासिक जगहों पर घुमा कर उसके बारे में जानकारी दिलाई जाती है. जिससे बच्चों का बौद्धिक विकास हो. उसी क्रम मे आज बच्चों को उड़ीसा राज्य के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया है, उन्हें उड़ीसा राज्य के भुनेश्वर, पूरी एवं कोणार्क के विभिन्न दर्शनीय स्थानों के साथ विज्ञान केंद्र एवं संग्रहालय का भ्रमण करवाया जायेगा.

अग्रवाल ने बताया कि ये भ्रमण आज से शुरू हुई हो जो आठ तारीख को समाप्त हो जाएगी. ये भ्रमण बच्चों के लिए निशुल्क की गई है. साथ ही ये भी बताया कि जो भी बच्चे इस भ्रमण मे जा रहे हैं, वे ज्ञान अर्जित कर अपने अपने विद्यालय और क्षेत्रों में इसे लोगों के बीच प्रसारित करेंगे. बच्चों ने बताया कि ये भ्रमण हमलोगों के लिए ऐतिहासिक रहेगी. घर से अकेले जानें में तो डर लग रहा है, मगर जाना भी जरुरी है. कुछ बच्चों ने इस भ्रमण को रोचक बताया तो कुछ ने शिक्षा का ज्ञान बताया.

इसे भी पढ़ें: अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित

 

Share.
Exit mobile version