रांची : मतदाता सूची में सुधार और छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने के लिए 25 जुलाई से मतदाता सूची का द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो रहा है. 01जुलाई 2024 को अहर्त्ता तिथि मानते हुए 25 जुलाई 2024 से मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। इसके तहत 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा. 25 जुलाई से 9 अगस्त तक दावा और आपत्ति दाखिल किया जाएगा. 27-28 जुलाई और 03-04 अगस्त को विशेष अभियान तिथि रखी गई है. दावों और आपत्तियों का निपटारा 19 अगस्त को होगा. विशेष अभियान तिथि 27 एवं 28 जुलाई और 03 एवं 04 अगस्त 2024 को जिला के सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ उपस्थित रहेंगे. इस दौरान बूथ पर ऑफलाइन आवेदन भी समर्पित किया जा सकेगा.