Joharlive Desk
नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आईएनएक्स मीडिया निवेश मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम से गुरुवार को दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान सीबीआई मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। जांच एजेंसी ने श्री चिदम्बरम से कल रात भी पूछताछ की थी।
श्री चिदम्बरम को आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
इससे पहले बुधवार को चले ‘हाईवोल्टेज ड्रामे’ के बीच अंतत: श्री चिदम्बरम को देर रात सीबीआई अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी से मंगलवार से बच रहे श्री चिदम्बरम रात करीब आठ बजे अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आईएनएक्स मीडिया निवेश मामले में उनके या उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य के खिलाफ कोई आरोप पत्र दायर नहीं है। वह कानून से भाग नहीं रहे, बल्कि संरक्षण मांग रहे हैं। इसके बाद वह सीधे अपने आवास पर गये, जिसके पश्चात् सीबीआई अधिकारियों की एक टीम वहां पहुंच गयी। आवास के गेट बंद होने के कारण सीबीआई के अधिकारी दीवार फांदकर अंदर गये। पुलिस की एक टीम पिछले दरवाजे से घर के अंदर गयी। बाद में आवास का गेट खोल दिया गया। करीब दो घंटे की जद्दोजहद के बाद सीबीआई टीम ने उन्हें अपने साथ मुख्यालय ले गयी।
सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक श्री चिदम्बरम को एक सक्षम अदालत की ओर से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।