Joharlive Desk
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में अबतक 18 शव बरामद हुए हैं। हालांकि कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। इस तबाही के बाद से करीब 170 लोग लापता हैं। आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार बचाव काम में लगी हुई हैं। चमोली पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को सतर्क रहने को भी कहा है।
उत्तराखंड के एडीजी मनोज रावत ने कहा है कि ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान को हम अब कम करने का प्रयास कर रहे हैं। बहुत सारे लोग इसमें लापता हुए हैं। एनटीपीसी डैम में काम कर रहे लोग लापता हुए हैं और डैम को भारी नुकसान हुआ है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि अब तक हमने 18 शव बरामद किए हैं और लापता लोगों की संख्या 202 है। हमने टनल में 80 मीटर तक मलबा हटा दिया है, आगे हमारी मशीनें लगी हुई हैं और हमें शाम तक कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है।