नई दिल्ली : अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति का चयन कर लिया गया है. देश के फेमस मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान, राम, सीता और हनुमान की मूर्ति को चुना गया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ‘X’ पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, “जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं. अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन फाइनल हो गया है. हमारे देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार, हमारे गौरव श्री अरुण योगीराज की मूर्ति का चयन किया गया है. अपने इस पोस्ट को उन्होंने अरुण योगीराज को भी टैग किया है.
“ಎಲ್ಲಿ ರಾಮನೋ ಅಲ್ಲಿ ಹನುಮನು”
ಅಯೋಧ್ಯೆಯಲ್ಲಿ ಶ್ರೀರಾಮನ ಪ್ರಾಣ ಪ್ರತಿಷ್ಠಾಪನಾ ಕಾರ್ಯಕ್ಕೆ ವಿಗ್ರಹ ಆಯ್ಕೆ ಅಂತಿಮಗೊಂಡಿದೆ. ನಮ್ಮ ನಾಡಿನ ಹೆಸರಾಂತ ಶಿಲ್ಪಿ ನಮ್ಮ ಹೆಮ್ಮೆಯ ಶ್ರೀ @yogiraj_arun ಅವರು ಕೆತ್ತಿರುವ ಶ್ರೀರಾಮನ ವಿಗ್ರಹ ಪುಣ್ಯಭೂಮಿ ಅಯೋಧ್ಯೆಯಲ್ಲಿ ಪ್ರತಿಷ್ಠಾಪನೆಗೊಳ್ಳಲಿದೆ. ರಾಮ ಹನುಮರ ಅವಿನಾಭಾವ ಸಂಬಂಧಕ್ಕೆ ಇದು… pic.twitter.com/VQdxAbQw3Q
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) January 1, 2024
कौन हैं अरुण योगीराज
योगीराज एक ऐसे परिवार से हैं जिनकी पांच पीढ़ियां प्रसिद्ध मूर्ति बनातीं आ रहीं हैं. उनके दादा बसवन्ना शिल्पी को तत्कालीन मैसूर रियासत के राजा का संरक्षण प्राप्त था. इंडिया गेट के पास अमर जवान ज्योति के पीछे योगीराज के द्वारा बनाई गई सुभाष चंद्र बोस की 30 फीट की प्रतिमा स्थापित की गई थी. उनके द्वारा बनाई गई अन्य प्रसिद्ध मूर्तियों में केदारनाथ में 12 फीट की आदि शंकराचार्य की मूर्ति, मैसूर के चुंचनकट्टे में 21 फीट की हनुमान मूर्ति, 15 फीट बी. आर. अम्बेडकर की मूर्ति मैसूरु में, मैसूरु में स्वामी रामकृष्ण परमहंस की सफेद संगमरमर की पत्थर की मूर्ति, नंदी की 6 फीट की अखंड मूर्ति, 6 फीट की बाणशंकरी देवी की मूर्ति और मैसूर महाराजा जयचामाराजेंद्र वोडेयार की 14.5 फीट की सफेद संगमरमर पत्थर की मूर्ति शामिल है.
इसे भी पढ़ें: भारत में बैन किए गए 71 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट्स, कंपनी ने इन कारणों से लिया फैसला