Joharlive Team

साहिबगंज। जिला के बलसिंधिया स्कूल के पास बीती शाम पुलिस टीम पर हमला किया गया। इस मामले की लिखित शिकायत बरहरवा एसडीपीओ पीके मिश्रा ने बोरियों थाना में की। जिसमें 13 नामजद और 300 महिला-पुरुष के खिलाफ केस दर्ज की गई। एसडीपीओ ने कहा कि हमले के दौरान सरकारी गाड़ी से उनका निजी बैग भीड़ ने लूट लिया। जिसमें 9 एमएम के 28 चक्र जिंदा कारतूस, 50 हजार नगद, आईफोन, मोबाइल का चार्जर, ब्लूटूथ डिवाइस और एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान थे।

सूत्रों के अनुसार गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना में दर्ज किसी मामले में भाजपा नेता सूर्यनारायण हांसदा को गिरफ्तार कर पुलिस लौट रही थी, उसी दौरान यह घटना घटी। दर्ज प्राथमिकी में एसडीपीओ ने आरोप लगाया है कि हथियार से लैस उग्र भीड़ ने दौड़ाकर पुलिस बल को घेर लिया और सूर्यनारायण हांसदा को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। इसी दौरान आरोपी सूर्य नारायण का मोबाइल एसडीपीओ की गाड़ी में ही छूट गया। आरोप ये भी लगाया गया है कि सूर्य नारायण के इशारे पर उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस टीम लगातार उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास करती रही। हमले में एसडीपीओ, बॉडीगार्ड और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज बरहड़वा अस्पताल में चल रहा है।

Share.
Exit mobile version