बोकारो : बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी से अवैध कोयला तस्करो में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार 14 फरवरी की रात बेरमो एसडीपीओ वी. के. सिंह ने खनिज पदार्थ कोयला के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में जरीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम बालूवाडीह में अवैध रूप से संग्रहित कर करीब 1.50 टन कोयला को जब्त किया गया. इसे लेकर एसडीपीओ ने थाना प्रभारी जरीडीह को प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें: आर्किटेक्ट विनोद सिंह से ईडी आज करेगी पूछताछ, व्हाट्सएप चैट हुआ था वायरल