देवघर : अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीपीओ कार्यालय में श्रावणी मेला व अपराध नियंत्रण को लेकर एसडीपीओ विनोद रवानी ने समीक्षा बैठक की। बैठक में मधुपुर, करौं, पाथरोल, बुढ़ई, मारगोमुंडा के थाना प्रभारी व सर्किल इन्स्पेक्टर मौजूद थे।
मौके पर एसडीपीओ ने बारी-बारी से विभिन्न थाने में लंबित कांडों का अवलोकन किया। उन्होंने श्रावणी मेला में आये श्रद्धालुओं को बेहतर व अपराध मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने व अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया।
लंबित कांडों का जल्द करें निष्पादन
एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करायें। रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव के माध्यम से भारी संख्या श्रावणी मेला में आये श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान रखें।
समीक्षा बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
एसडीपीओ ने कहा कि थाना क्षेत्र में पांच वर्षों से अधिक समय से लंबित मामले हैं, उसे अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा, पाथरोल थाना प्रभारी मनीष कुमार, बुढैई थाना प्रभारी हीरालाल तुबीद, मारगोमुंडा थाना प्रभारी पांडु समद मौजूद थे।