Garhwa : DJ प्रतिबंध को लेकर प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है. एसडीओ संजय कुमार ने आज यानी शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मेराल और गढ़वा प्रखंड में कार्रवाई करते हुए दो DJ वाहनों को जब्त किया और उनके DJ सेट को सील करवा दिया. पहली कार्रवाई मेराल प्रखंड के हरदाग मोड़ के पास की गई. जहां एक DJ वाहन को बजते हुए देखकर एसडीओ ने रोका. पूछताछ में पता चला कि यह वाहन बारात में शामिल होने के लिए पेशका जा रहा था. जब DJ संचालक को प्रतिबंध की जानकारी दी गई, तो उसने तर्क दिया कि “आजकल हर जगह बज रहा है, तो मैं क्यों न बजाऊं?” इस पर एसडीओ ने न्यायालय के आदेश की विस्तृत जानकारी दी और DJ सेट को संचालक की ही दुकान में सील करवा दिया. साथ ही एक लिखित अंडरटेकिंग (शपथ-पत्र) लेकर चाबी उसे सौंप दी गई कि बिना प्रशासनिक अनुमति ताला नहीं खोला जाएगा.
दूसरी कार्रवाई गढ़वा प्रखंड के झलुआ के पास हुई. जहां एक अन्य DJ वाहन को कल्याणपुर की एक बारात में बजाने के लिए ले जाया जा रहा था. यहां भी डीजे सेट को जब्त कर संचालक की दुकान में सील किया गया और उससे भी भविष्य में DJ नहीं बजाने का लिखित आश्वासन लिया गया. एसडीओ संजय कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में फिर से ऐसी घटना होती है, तो संबंधित DJ संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और वाहन जब्त कर पुलिस को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि “यह अत्यंत आश्चर्यजनक है कि प्रशासन की सख्ती और जागरूकता अभियान के बावजूद लोग अब भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.”
उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी बारात, जुलूस या सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रतिबंधित डीजे का प्रयोग न करें. ऐसे डीजे न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी खतरा बनते हैं. उन्होंने बताया कि DJ की तेज ध्वनि और शराब के साथ उसके प्रयोग से बारातों में अक्सर झगड़े हो जाते हैं, जो सामाजिक अशांति का कारण बनते हैं.