देवघर: अनुमंडल पदाधिकारी और बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार की अध्यक्षता में नववर्ष और छुट्टियों के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, सुविधा और विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने नववर्ष की तैयारियों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों, मंदिर के दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया, ताकि बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक अच्छी अनुभूति के साथ हर संभव सुविधा मुहैया करायी जा सके. बैठक में नववर्ष के अवसर पर शीघ्र दर्शन कूपन की शुल्क 600 रुपए निर्धारित की गई है, जो सामान्य दिनों में 300 रुपए होती है.
श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी चिन्हित प्वाइंट व रूटलाईन में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का संधारण समुचित रूप से किया जा सके. साथ ही मंदिर प्रांगण के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि बाबा मंदिर व आस पास के क्षेत्रों को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके. बैठक में सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, मंदिर के अधिकारी, नगर निगम, मंदिर थाना एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.