बोकारो : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बोकारो में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चास के अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की.
बैठक में मुख्यालय डीएसपी पवन कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सीआरपीएफ के प्रतिनिधिगण समेत संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.
बैठक में एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी दिए गए दायित्वों व् कार्यो का निष्पादन ससमय और सही से पूरा करेंगे. इसमें किसी भी तरह की कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में एसडीओ ने निर्धारित रूट तेलमच्चो, जोधाडीह मोड़, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, चास चेक पोस्ट, नया मोड़, उकरीद मोड़, सिवनडीह आदि को ड्रोन कैमरों के लिए नो फ्लाई जोन घोषित करने की बात कही. इसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया.
एसडीओ, चास ने आज यातायात व्यवस्था सुचारू रखने एवं कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव का निर्णय लिया. उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज को ट्रैफिक में बदलाव के साथ उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा. बैठक में कहा गया कि संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय एवं स्थल पर रोकना सुनिश्चित करेंगे.
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.