Jamtara (Rajiv jha) : शुक्रवार को अनुमण्डल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी रामनवमी लाईसेंसी और गैर लाईसेंसी अखाड़ा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर रामनवमी के अवसर पर जुलूस व अखाड़ा निकाले जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी अखाड़ों से अनुरोध कर कहा कि रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले अखाड़ा जुलूस का शनिवार 5 अप्रैल तक निश्चित रूप से मार्गों का सत्यापन संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर करवा लेंगे। साथ ही अखाड़ा निर्धारित निश्चित मार्ग से निर्धारित समय पर ही निकालेंगे। अखाड़ा जुलूस में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग न्यायालय के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं उन्होंने अखाड़ा आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कोई ऐसी भड़काउ गीत संगीत न बजाये जिससे किसी की भावना को ठेस पहुँचे तथा साम्प्रदयिक सौहार्द प्रभावित हो। उन्होंने शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का आह्वान किया। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा के निर्देश पर जिले के बस एसोसिएश्न के प्रतिनिधि, टोटो, ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सभी थाना प्रभारियों, कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी के साथ रामनवमी के अवसर पर जिले में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के निमित्त बैठक आहूत किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने निदेश दिया कि 05 से 07 अप्रैल तक जामताड़ा शहर के अंदर भारी-वाहन बड़ी बस आदि का प्रवेश निषेध रहेगा। सभी बड़ी/भारी वाहन साईडिंग बाईपास होकर चलेगी।
वहीं ऑटो/टोटो भी बस स्टैण्ड के बदले साईडिंग मोड़ पर खड़ी रहेगी। नगर पंचायत, जामताड़ा को निदेश दिया गया कि बस स्टैण्ड रेलवे स्टेशन आदि के पास लागाये जाने वाले ठेले आदि को 05 से 07 तक हटाने की कार्रवाई करेंगे। थाना प्रभारी जामताड़ा राजेश मंडल के द्वारा बताया गया कि रामनवमी के अवसर पर यातायात सामान्य बनाये रखने हेतु शहर की ओर प्रवेश करने वाले विभिन्न रास्तों में कई स्थानों पर बैरियर, स्लाईडर लगाकर यातायात नियंत्रण करने की कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर सभी संबंधित अधिकारी, बस, ऑटो टोटो एसोसिएशन के अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे।
Also read: झारखंड कैडर के 18 IPS को मिला आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक