श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान सदन में तीखी बहस के बाद कुछ सदस्यों के बीच हाथापाई भी हो गई. मामला तब गहरा गया जब इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आर्टिकल 370 पर बैनर दिखाया, जिससे विपक्षी नेता सुनील शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताई. इस पर हंगामा बढ़ने के बाद विधानसभा की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.

पिछले दिन भी हुआ था हंगामा

यह पहला मौका नहीं था जब विधानसभा में हंगामा हुआ. इससे पहले बुधवार को भी आर्टिकल 370 को बहाल करने के प्रस्ताव पर विवाद हुआ था. उस समय भी सदन को स्थगित किया गया था. गुरुवार को सेशन फिर शुरू हुआ, लेकिन खुर्शीद अहमद शेख के बैनर दिखाने के बाद विवाद बढ़ गया.

हाथापाई तक पहुंची नौबत

सुनील शर्मा द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद स्थिति इतनी बिगड़ी कि हाथापाई की नौबत आ गई. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया. इस दौरान सदन में राजनीतिक तनाव साफ तौर पर नजर आया.

वहीद पारा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बीच तीखी बहस

आर्टिकल 370 पर प्रस्ताव पेश करने की शुरुआत पीडीपी नेता वहीद पारा ने की थी, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे और राज्य के दर्जे को बहाल करने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया. यह कदम 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ उनकी पार्टी के रुख के अनुरूप था. हालांकि, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे ‘प्रतीकात्मक’ कदम बताते हुए खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर इस मुद्दे को लेकर सच्ची गंभीरता थी, तो इसे नेशनल कॉन्फ्रेंस के परामर्श से पेश किया जाना चाहिए था.

 

Share.
Exit mobile version