Ranchi : रांची-झारखंड में मैट्रिक (दसवीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की आंसरशीट का evaluation मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए राज्यभर में लगभग 60 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. उत्तरपुस्तिका का उठाव होली के बाद शुरू होगा. कॉपियों का मूल्यांकन 20 अप्रैल तक पूरा होने की संभावना है. इसके साथ ही मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट 15 जून तक जारी हो जाने की संभावना है.
मालूम हो कि झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हुई थी. तीन मार्च तक परीक्षा आयोजित की गयी थी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2086 केंद्र बनाये गये थे. मैट्रिक के 4,33,890 परीक्षार्थियों की परीक्षा 1297 केंद्रों पर, जबकि इंटर के 3,50,138 परीक्षार्थियों की परीक्षा 789 केंद्रों पर हुई. मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो पालियों में हुईं थी. पहली पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई. दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी. होली के बाद आंसरशीट का उठाव किया जाएगा और कॉपियों की जांच की जाएगी. इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.
पेपर लीक मामले की हो रही जांच
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान ही पेपर लीक का मामला सामने आया. इसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई की गयी. कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह से आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मजदूर बनकर गाड़ी से प्रश्नपत्र उतारने के दौरान शीट निकाल लिए थे और फिर वायरल कर दिया था. इसके पैसे भी वसूले थे. जांच के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि प्रेमिका के लिए उसने प्रश्नपत्र निकाले थे. इसके बाद ह्वाट्सएप ग्रुप में वायरल किया था.
Also Read : होली पर ट्रेन में नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, चलाई जाएंगी ये छह स्पेशल ट्रेनें
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read :पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में होगा बदलाव, जानें आज का वेदर अपडेट