JoharLive Team

  • रघुवर दास, सरयू राय, बाबूलाल मरांडी, सुदेश महतो, सीपी सिंह, महुआ माझी, नवीन जायसवाल, नीरा यादव सहित कई दिग्गजों की सीटें फंसी हुई हैं।

रांची : एग्जिट पोल ने राज्य के दिग्गज नेताओं की नींद हराम कर दी है। 20 दिसंबर की शाम एग्जिट पोल के आंकड़े ने राज्य की दर्जनों सीटों पर असमंजस के बादल बताए हैं। किसी पार्टी को बहुमत न मिलने की स्थिति में मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज नेता है जिन सीट को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। इसमें सरयू राय, बाबूलाल मरांडी, सुदेश महतो, सीपी सिंह, महुआ माझी, नवीन जायसवाल, नीरा यादव सहित कई दिग्गजों की सीटें फंसी हुई हैं।
जमशेदपुर पूर्व से रघुवर दास और उनके ही कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय के बीच कड़ा मुकाबला है। इसी तरह जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा के देवेंद्र सिंह और कांग्रेस के बन्ना गुप्ता की बड़ी टक्कर है। धनवार विधानसभा क्षेत्र से बाबूलाल मरांडी के लिए प्रतिष्ठा बचाने जैसी स्थिति हो गई है। यहां उनका टक्कर भाजपा के लक्ष्मण सिंह से है। इसी तरह रांची की सीट पर दो दिग्गज सीपी सिंह और महुआ माजी में से किसी एक को हार का सामना करना पड़ेगा।
कोडरमा से भाजपा के नीरा यादव के सामने राजद के अमिताभ व आजसू की शालिनी गुप्ता भी हैं। हटिया विधानसभा क्षेत्र से नवीन जायसवाल भी आश्वस्त नहीं हैं। सुदेश महतो सिल्ली से खड़े हैं उनकी भी सीट पर मुकाबला टककर का है। इसके अलावा बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, गोमिया, बेरमो, खिजरी आदि सीटों पर भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

ज्यादातर सीटों पर भाजपा और गठबंधंनक मुकाबला –
ज्यादातर सीटों पर भाजपा और महागठबंधन के प्रत्याशियों में मुकाबला नजर आ रहा है जबकि 12 सीटें ऐसी भी हैं जहां निर्दलीय प्रत्याशी टक्कर में है एग्जिट पोल ने झाविमो राजू जैसी क्षेत्रीय पार्टियों को बाहर का रास्ता दिखाया है और यह साफ कर दिया है कि सरकार बनाने में वे कोई खास योगदान नहीं दे सकेंगे हालांकि 23 दिसंबर को परिणाम एग्जिट पोल से अलग भी हो सकते हैं।

Share.
Exit mobile version