Chatra : इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर आज यानी शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत सात लोग बेतरह जख्मी हो गए. घटना चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंधरिया गांव के पास की है.
जख्मियों को स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है. सभी जख्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक और जख्मी सभी श्रद्धालु एक ही परिवार से हैं और चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के रखेद गांव के निवासी हैं. सभी लोग प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ. हादसे में BSF का एक जवान भी बेतरह जख्मी हो गया है. जवान अपनी नई नवेली पत्नी के साथ ससुराल आया था और ससुराल वालों के साथ मंदिर गया था. दुखद रूप से इस हादसे में उसकी पत्नी की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी. जवान उड़ीसा के राउरकेला इलाके का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे घटने की जांच की कर रही है.
Also Read : तमाम मीडिया चैनलों के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी… जानें क्या
Also Read : वोट बैंक के लालच में कांग्रेस-JMM ने झारखंड को बारूद के ढेर पर बैठा दिया: बाबूलाल
Also Read : CM नीतीश बोले- अब इधर-उधर नहीं… राजद बोला- बार बार सफाई क्यों दे रहे
Also Read : “ऐसी कठोर कार्रवाई हो कि सपने में भी आंख उठाकर न देख सके दुश्मन”
Also Read : कश्मीर में आतंकी हमले के बाद सुनील शेट्टी का बड़ा बयान, कहा:कश्मीर में मनाएं…