बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक स्कॉर्पियो और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। पुलिस के मुताबिक, लौरिया बेतिया मुख्य सड़क के पारसा मठिया चौक पर मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गई, जिससें मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक स्कॉर्पियो छोडकर फरार हो गया।
लोरिया के थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी शिव मुखिया और उनके बेटे दशरथ मुखिया और मझौलिया थाना क्षेत्र के बेखबरा गांव निवासी लोटन मुखिया के रूप में हुई है।
तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक के परिजनों के मुताबिक, दशरथ 15 दिनों से बीमार था और उसे ही लेकर दोनों साला, बहनोई एक बाइक से मोतिहारी इलाज कराने ले जा रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।