रांची। अरगोड़ा थाना अंतर्गत कडरू ओवर ब्रिज के ऊपर जेवियर स्कूल, डोरंडा की बस के चपेट आने से स्कूटी सवार महिला आशा पांडेय पति अशोक कुमार पांडेय की मौत हो गई।
जबकि, महिला का बेटा आशीष राज पांडेय घायल हो गया। घटना 3 से 4 के बीच की है। घटना के बाद स्कूल बस का चालक मौका देखकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। ज़ेवियर स्कूल के बस को अपने कब्जे में ली। वहीं, स्कूटी को भी थाना ले आया है।