रांची। तेज रफ्तार की वजह से दो परिवार को बड़ा नुकसान हुआ है। बीते रात कार की तेज रफ्तार ने स्कूटी चालक को धक्का मारा है। इस घटना में स्कूटी चालक मो. शमशाद, कार चालक शिवांश कुमार की मौत हो गयी है। जबकि, दो मासूम जिंदगी मौत से जूझ रहा है।
क्या है मामला
शुक्रवार की रात एक बजे रांची के मेन रोड अंजुमन प्लाजा के सामने कार और स्कूटी के बीच जबरदस्त टक्कर, इस टक्कर में स्कूटी सवार मो शमसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में आठ वर्षीय मोहम्मद जैद और दस वर्षीय जिकरा परवीन शामिल है। जबकि, दोनों बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
शादी समारोह से लौट रहे थे शमसाद
मिली जानकारी के अनुसार शमशाद अपने बेटे जैद और बेटी जिकरा के साथ अंजुमन प्लाजा हॉल में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे , रात के करीब एक बजे एक ही स्कूटी पर तीनों सवार होकर अंजुमन प्लाजा से घर जाने के लिए निकले। इसी दौरान अंजुमन मार्केट के सामने रतन टॉकीज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने स्कूटी में जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में स्कूटी दो हिस्सों में बट गया। घटना में स्कूटी सवार शमशाद, जैद और जिकरा सड़क पर फेंका कर डिवाइडर से टकरा गए। घटना में शमशाद के सिर में पूरी तरह से चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।