जामताड़ा में मंगलवार की देरशाम हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। कुंडहित थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-आसनसोल मुख्य मार्ग पर हल्दीडीह गांव के स्कूल के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि स्कूटी एवं बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इसमें 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 2 अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 1 और घायल व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वालों में शिवदास सोरेन 35वर्ष, सिउली मरांडी 30 वर्ष,अमित मरांडी तथा रामदास सोरेन 18 वर्ष शामिल हैं। मरने वालों में से 3 लोग हल्दीडीह गांव के निवासी थे।

1 व्यक्ति दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र के राबियाकाटा गांव का रहने वाला है। सड़क दुर्घटना के बाद उग्र लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया। घटना के बाद से हलदीडीह गांव में मातम का माहौल है। हल्दीडीइ गांव के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत के बाद लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की है। चिकित्सक घायल के इलाज में जुटे हुए हैं।

Share.
Exit mobile version