इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन चल रहा है. चीन, भारत, रूस, पाकिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं. लेकिन इस मीटिंग में सबसे ज्यादा नजर भारत पर है. भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पाकिस्तान पहुंचे हैं. 2017 में कजाकिस्तान में शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान एससीओ का पूर्ण सदस्य बना था. पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया था. हाल ही में उन्होंने भारत के साथ संबंधों को पुनर्जीवित करने की आशा जताई है. शिखर सम्मेलन के पहले दिन मंगलवार को विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत में डिनर का आयोजन किया गया. डिनर से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें शहबाज सभी देशों के प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं. उन्होंने डॉ. एस जयशंकर से भी हाथ मिलाया और 20 सेकंड से भी कम समय तक बात की. पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट ट्रिब्यून ने लिखा, ‘एक दशक की चुप्पी के बाद, पाकिस्तान और भारत ने 20 सेकंड का संक्षिप्त अभिवादन साझा किया.’

पाकिस्तानी मीडिया ने क्या लिखा

रिपोर्ट में आगे लिखा गया कि पाकिस्तान और भारत के बीच करीब एक दशक से रिश्ते तनावपूर्ण हैं. जयशंकर की यह यात्रा लगभग 10 वर्षों में किसी भारतीय मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है. 2015 में आखिरी बार सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में अफगानिस्तान पर एस सम्मेलन में भाग लिया था. उस दौरान भी डॉ. जयशंकर उनके साथ थे. जियो टीवी ने इस मुलाकात पर लिखा, ‘कट्टर प्रतिद्वंद्वी पड़ोसियों के नेताओं के बीच एक दुर्लभ आदान-प्रदाम में पीएम शहबाज शरीफ और जयशंकर ने हाथ मिलाया.’

चीन-पाकिस्तान की दिखी बांडिंग

पाकिस्तान में अन्य देशों के नेता पहुंचे. चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने इस्लामाबाद के ऐवान-ए-सद्र में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ मीटिंग की. इस दौरान क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के लिए चीन के समर्थन की पुष्टि की. मीटिंग के दौरान ली ने सीपीईसी से जुड़ी विकास परियोजनाओं में तेजी लाने की आवश्यक्ता पर जोर दिया. उन्होंने चीन-पाकिस्तान संबंधों के भविष्य के बारे में उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में यह और भी मजबूत होगा. इसके अलावा पीएम ली ने ताइवान, तिब्बत, हांगकांग, शिनजियांग और दक्षिण चीन सागर जैसे प्रमुख चीनी मुद्दों पर पाकिस्तान के लगातार रुख की सराहना की. उन्होंने आश्वस्त किया कि चीन पाकिस्तान की संप्रभुता और समृद्धि के लिए अपना समर्थन जारी रखेगा.

Also Read: खादगढ़ा सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी बुझाने में जुटे

Share.
Exit mobile version