धनबाद: जिले के गोविंदपुर क्षेत्र में बुधवार को ज्ञान भारती स्कूल, बरियो मोड में साइंस एग्जीबिशन सह बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. वहीं निर्देशक नीरज कुमार ने प्रदर्शनी के आयोजन के उद्देश्य एवं महत्व पर चर्चा किया. उन्होंने बताया कि विज्ञान के प्रति उत्सुकता को पैदा करना है. आज के परिवेश में विज्ञान के द्वारा रोजगार सृजन, पर्यटन चिकित्सा व विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला. प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए गया जिसमें चंद्रयान-3 का लाइव प्रदर्शन लोगों को काफी आकर्षित किया
.