Joharlive Team
रांची। झारखंड में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। 1 सितंबर से राज्य में कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए मॉल और अन्य दुकानें खोली गयी थी। लेकिन शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति नहीं मिली थी। लेकिन कोरोना की रफ़्तार पर समीक्षा करने के बाद सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने की बात कही थी। लेकिन इसपर फिर से रोक लगा दी गयी है। अब राज्य भर में 30 सितंबर तक कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा। सरकार ने कोरोना काल में मौजूदा हालात की समीक्षा करने के बाद ही कोई निर्णय लेगी।