तोपचांची: तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास आज मंगलवार को एक स्कूल वैन और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद स्कूल वैन सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी. इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं स्कूल वैन में सवार पांच बच्चों को हल्की चोटें आयी हैं. दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन हरिहरपुर थाना के जीतपुर स्थित डीनोबाली स्कूल का बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने वैन और बाइक भी जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के बाद ग्रामीणों ने वैन चालक की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से की मांग कि वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करें. साथ ही स्कूल के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, यह सुनिश्चित करने की मांग की हैं. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन से बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की बात कही है. लोगों का कहना है कि इस घटना ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर किया है, जो बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं. स्कूल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि वैन चालक सावधानी से वाहन चलायें.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.