गोड्डा: जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा का शव कुएं से बरामद किया गया. नाबालिग छात्रा मंगलवार से लापता थी. घरवालों ने आशंका जताई है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी है.
एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह खुद पूरे घटना की तफ्तीश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक बच्ची मंगलवार दिन के लगभग तीन बजे से घर से लापता थी. परिजन अपने स्तर से बच्ची की तलाश कर रहे थे, इसी दौरान एक कुएं में उन्हें शव दिखा. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी.
मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गयी. जिसके बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया. शव को बाहर निकालने के बाद देखा गया कि नाबालिग के सिर पर चोट के निशान हैं और उसके कपड़े भी फटे थे.
आपत्तिजनक स्थिति में शव और शरीर के कई अंगों में जख्म के निशान को देखकर परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना था लड़की कभी भी अकेले बाहर नहीं जाती थी.
ऐसे में संभव है कि उसे किसी अपने परिचित ने बहला फुसला कर बुलाया था. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी गयी.