रांची: पुरुलिया रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल के कर्मचारी पर छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगायी है. पीड़िता ने इस मामले में स्कूल के कर्मचारी संजु डुंगडुंग के खिलाफ शिकायत की है. इस मामले में लोअर बाजार थाना में लिखित शिकायत की है. इधर, थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस की अनुसंधान जारी है. जांच उपरांत दोषी पाये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
काम के बहाने बुलाया था कर्मचारी ने महिला शिक्षिका को
पुलिस के अनुसार महिला शिक्षिका स्कूल को काम के बहाने आरोपी संजु डुंगडुंग ने ऑफिस में बुलाया. उस वक्त ऑफिस में अन्य दो कर्मचारी भी मौजूद थे. फिर दोनों कर्मचारी को आरोपी ने कागज की फोटोकॉपी करने के लिए भेजा. इसके बाद आरोपी ने महिला शिक्षिका से छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला शिक्षिका ने खुद को आरोपी के चंगुल से बचाते हुए बाहर निकली और मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी. इसके बाद महिला शिक्षिका ने आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: बूचड़खाने भेजे जा रहे 23 पशुओं को पुलिस ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार