धनबाद: जिले के सुसनीलवा स्थित नेहरू बाल एकेडमी स्कूल में बच्चों द्वारा नशा मुक्त जागरूकता अभियान रैली निकाली गई. जिसमें बैनर तले सभी स्कूली बच्चों ने अपने एरिया का भ्रमण करते हुए नशा के खिलाफ और पर्यावरण को दूषित करने के खिलाफ नारे लगाते हुए सभी लोगों को जागरूक किया. साथ ही ऐसे लोगों को भी जागरूक किया गया जहां के बच्चों को आज भी पढ़ाई की तरफ रुचि नहीं दिखाई देती.
स्कूली शिक्षकों का कहना है की हर साल हम लोग इसी तरह से लोगों को जागरुक करते हैं जिसकी सफलता हमें दिखाई दे रही है कि जहां के आदिवासी बच्चे पढ़ाई का महत्व नहीं समझते थे. उसे जगह के अभिभावक और बच्चे भी जागरूक होते हुए अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा देने के लिए भेज रहे हैं. और आसपास के लोगों को भी नशा मुक्त का संदेश भी दे रहे हैं कि किस तरह से नशा करने से उसके परिवार की सुख शांति खत्म हो जाती है.
इस तरह परिवार पर्यावरण के तरफ भी अपनी जागरूकता दिखाएं और जिस तरह से पेड़ों की कटाई हो रही है, उससे कहीं ज्यादा पेड़ लगाने का कोशिश करें. और लोगों से पेड़ लगवाने का भी प्रयास करें ताकि जिस तरह से नशा हमारे क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं उसी तरह पर्यावरण सुरक्षित नहीं रखने से हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है.