Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 35 बच्चों को स्कूल ले जा रही बस पलट गई. इस हादसे में कई बच्चे जख्मी हो गए हैं, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया.
यह हादसा मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार नवादा मन के पास NH-27 पर हुआ. सुबह के समय, चंद्रशील विद्यालय की एक निजी बस 35 बच्चों को उनके घरों से स्कूल ले जा रही थी, तभी बस बेकाबू होकर पलट गई. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए. मोतीपुर थाने की पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए सभी जख्मी बच्चों को सुरक्षित अस्पताल भेजने का काम किया.
पुलिस की जांच जारी
DSP वेस्ट ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस पलटने की सूचना मिली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी 35 बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
Also Read : झारखंड विस : हिंदुओं के पर्व त्यौहार में ही क्यों फेंका जाता है पत्थर – नेता प्रतिपक्ष
Also Read : JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में आज होगी अहम सुनवाई
Also Read : हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान हिंसा, दो समुदायों के बीच पथराव
Also Read : KKR vs RR : कौन खोलेगा जीत का खाता, राजस्थान या कोलकाता?
Also Read : पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी
Also Read : कैबिनेट की बैठक समाप्त, मनिका की तत्कालीन BDO साधना जयपुरिया बर्खास्त