- झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिo के प्रबंध निदेशक अजय नाथ झा ने अनुसूचित जाति उन्नत ग्राम योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की
- प्रत्येक उन्नत ग्रामों में अम्बेडकर राष्ट्रीय चेतना समिति, स्वास्थ्य चेतना समिति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का होगा गठन
रांची: झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिo के प्रबंध निदेशक अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आज मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स में अनुसूचित जाति उन्नत ग्राम योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में प्रबंध निदेशक द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति उन्नत ग्राम योजना का नाम अब डॉ भीमराव अंबेडकर उन्नत ग्राम योजना के नाम से जाना जाएगा।
बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी कार्यान्वयन एजेंसी जमीनी स्तर पर संबंधित ग्राम का विस्तृत सर्वेक्षण प्रतिवेदन (डीएसआर) तैयार करेंगे। डीएसआर के माध्यम से उन्नत ग्रामों में किस मूलभूत सुविधा की कमी है इसका भी आकलन करना है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि अनुसूचित जाति उन्नत ग्रामों में तालाब,कुआं, डोभा इत्यादि जगहों पर जहां महिलाएं खुले में नहाती हैं वहां स्नानागार बनाना सुनिश्चित कराएं। एसएसजी अथवा अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिला समूहों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों के प्रति महिलाओं को जागरूक करने की योजना पर कार्य करें। महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से जोड़ें।
उन्नत ग्रामों के प्रवेश स्थान पर साइनबोर्ड लगाने का निर्देश
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि उन्नत ग्रामों के प्रवेश स्थान पर अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिo के द्वारा संपोषित ग्राम का साइनबोर्ड लगाएं। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रत्येक उन्नत ग्राम में अंबेडकर राष्ट्रीय चेतना समिति का गठन करना है, जो राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे एवं राष्ट्रीय ध्वज का देखरेख करेंगे। प्रत्येक उन्नत ग्रामों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण हेतु एक चबूतरा का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिन गांवों में संपर्क पथ नहीं है उसका प्रतिवेदन ग्रामसभा से पारित कराकर योजना कार्यान्वयन समिति के माध्यम से मुख्यालय भेजें।
बैठक में उन्नत ग्रामों में जहां सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है उस स्थान पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, डॉ भीमराव आंबेडकर आदि महापुरुषों का फोटो फ्रेमिंग लगाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुसूचित जाति उन्नत ग्राम योजना के आधारभूत संरचना एवं मूलभूत सुविधाओं एवं निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिo की सचिव संगीता शरण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।