रांची: राजधानी का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल सदर सुपरस्पेशियलिटी हाईटेक सुविधाओं से लैस हो रहा है. मरीजों के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे है. जिससे कि मरीजों की परेशानी को कम किया जा सके. अब सदर हॉस्पिटल में एक नई व्यवस्था शुरू की गई है. ओपीडी कांप्लेक्स में लगे क्यू आर कोड को स्कैन कर आपको डॉक्टर से दिखाने का नंबर मिल जाएगा. ऐसे में सदर में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को डॉक्टर से दिखाने के लिए लाइन में घंटों खड़े होकर इंतजार नहीं करना होगा. वहीं नंबर आने के बाद डॉक्टर से दिखा सकेंगे.

पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत

सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे सदर और रिम्स में शुरू किया जाना है. सदर में हमने इसकी शुरुआत कर दी है. जिसका लाभ मरीजों को मिलने लगेगा. इससे मरीज दिए गए समय पर डॉक्टर से कंसल्ट कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है. जल्द ही मरीजों को कई और सुविधाएं मिलने लगेगी. बता दें कि सदर में हर दिन एक हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते है.

काउंटर में लाइन की झंझट नहीं

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मरीजों को डॉक्टर से दिखाने के लिए काउंटर से टोकन लेना होता है. इसके लिए भी मरीजों की लंबी लाइन लगी होती है. क्यू आर कोड को स्कैन कर आप अपना समय बचा सकेंगे. वहीं मोबाइल में आपको टोकन नंबर मिल जाएगा. इसके बाद संबंधित विभाग के ओपीडी के बाहर लगे डिसप्ले में अपना नंबर देख सकते है.

Share.
Exit mobile version