धनबाद: आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य मनीष सिंह के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बुधवार को आजसू पार्टी जिला समिति ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. धरना में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मंटू महतो, राधेश्याम गोस्वामी, हीरा महतो, रतीलाल महतो, संतोष महतो उपस्थित हुए. जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय सदस्य मनीष सिंह पर एससी-एसटी का झूठा मुकदमा दर्ज करने के विरुद्ध एवं निष्पक्ष जांच की मांग इस धरना के माध्यम से की जा रही है.
आजसू नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि भूली में आजसू पार्टी के द्वारा हेल्प डेस्क कार्यालय खोला गया है जिसका संचालन मनीष सिंह कर रहे थे. कार्यालय के सामने ही दो पक्षों के बीच पिछले दिनों लड़ाई हुई थी. जिसमें बीच बचाव करने गए मनीष सिंह पर राजनीतिक साजिश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया. पार्टी इस मामले में निष्पक्ष जांच कि मांग करती है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कैबिनेट मंत्री के पद से दिया इस्तीफ़ा
ये भी पढ़ें:बड़ी खबर : विद्युत उपभोक्ताओं को लगा झटका, अब प्रति यूनिट चुकाने होंगे 35 पैसे अधिक
ये भी पढ़ें:ED, CBI या पुलिस शाहजहां शेख को कोई भी गिरफ्तार कर सकता है : कलकत्ता HC
ये भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी मामले में हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित
ये भी पढ़ें:महादेव एप घोटाला केस : देशभर में 15 जगहों पर ईडी की रेड