Johar live desk: देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ATM से विड्रॉल करने वाले नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इस नियम के बाद अगर आप किसी दूसरे बैंक के ATM से तय लिमिट से ज्यादा विड्रॉल करेंगे तो आपको हर ट्रांजेक्शन पर एक्सट्रा फीस देनी होगी.अभी तक SBI एटीएम से एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन होने पर 21 रुपए +GST चार्ज करता था, लेकिन नियम बदलने के बाद दूसरे बैंक के ATM से मैक्सिमम ट्रांजेक्शन लिमिट क्रॉस करने पर आपको ज्यादा चार्ज देना होगा. नए नियम के अनुसार आपको कितने ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे और प्रति ट्रांजेक्शन कितनी फीस देनी होगी इसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं.
SBI ने नियमों में किया ये बदलाव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने यहां मौजूद सेविंग बैंक अकाउंट में औसत मासकि शेष (AMB) के आधार पर सेविंग अकाउंट पर ATM फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट में बदलाव किया है. नए नियम के अनुसार मेट्रो और गैर मेट्रो के सभी अकाउंट होल्डर को 5 ट्रांजेक्शन SBI के ATM और 10 ट्रांजेक्शन दूसरे बैंक के ATM पर हर महीने मिलेंगे.इसके साथ जिन अकाउंट होल्ड का AMB 25 से 50 हजार के बीच होगा, उन्हें 5 ट्रांजेक्शन एक्स्ट्रा मिलेंगे. साथ ही जिन कस्टमर का AMB 50 हजार से 1 लाख रुपए के बीच में होगा उन्हें 5 ट्रांजेक्शन एक्स्ट्रा मिलेंगे. इसके अलावा जिन कस्टमर का AMB 1 लाख रुपए से ज्यादा होगा, उन्हें अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी.
नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर चार्ज
बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि जैसी सेवाओं के लिए, एसबीआई एटीएम पर कोई शुल्क नहीं लगता. हालांकि, अगर आप दूसरे बैंकों के एटीएम पर ये करते हैं, तो आपसे प्रति लेनदेन 10 रुपये + जीएसटी वसूला जाएगा. अगर आपके बचत खाते में अपर्याप्त धनराशि के कारण आपका एटीएम लेनदेन विफल हो जाता है, तो जुर्माना 20 रुपये + जीएसटी ही रहेगा, जो पहले से लागू है.
कितना बढ़ाया SBI ने चार्ज
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM इंटरचेंज फीस बढ़ाई है जो 1 मई 2025 से लागू होगा. RBI के अनुसार अब बैंक 1 मई, 2025 से अधिकतम ATM निकासी शुल्क को बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन कर सकते हैं. ऐसे में SBI भी अब ATM से एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन करते हैं तो उन्हें भी प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपए देने होंगे.