Patna : बिहार कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को राजधानी पटना में ‘संविधान बचाओ पैदल यात्रा’ का आयोजन किया. इस यात्रा की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने की है. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और 500 मीटर लंबा तिरंगा लेकर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया. यह पदयात्रा कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम से शुरू होकर राजापुर पुल होते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद समाधि स्थल, बांस घाट पर समाप्त हुई. यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” के नारे लगाए और देश में संविधान की रक्षा का संदेश दिया.
राजेश राम ने इस मौके पर भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है और पिछले दस वर्षों में उसने धर्मनिरपेक्षता को कमजोर कर सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा, “यह देश संविधान से चलेगा, किसी के मनमाफिक नहीं.” प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पिछला लोकसभा चुनाव इस बात का प्रमाण है कि जनता ने भाजपा के “400 पार” के नारे को नकार दिया और संविधान की रक्षा के लिए विपक्ष को समर्थन दिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और न्यायपालिका को चुनौती देने का आरोप भी लगाया.
कांग्रेस की इस यात्रा का उद्देश्य संविधान में निहित अधिकारों की सुरक्षा और सामाजिक न्याय के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. पार्टी ने इस कार्यक्रम को महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा से जोड़ते हुए लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक कदम बताया.
Also Read : ध्वनि प्रदूषण रोक पर रांची छोड़ अन्य जिलों की नहीं मिली रिपोर्ट, HC नाराज
Also Read : भामाशाह जयंती पर JDU कार्यालय में हुआ भव्य कार्यक्रम, CM ने खुद किया नेताओं का स्वागत
Also Read : “मईयां” के आधार सीडिंग के लिये रांची में लगा कैंप
Also Read : 1 मई से ATM निकासी शुल्क में होगा बड़ा बदलाव, जानें क्या