रांची। चाईबासा में घायल जवान सौरभ कुमार को दूसरे दिन एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है। इससे पूर्व रांची पुलिस से ग्रीन कॉरिडोर बना कर मेडिका अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंचाया है। घायल सौरभ की स्थिति बिगड़ती जा रही थी। जिस कारण उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है। तीन जवानों को शुक्रवार भेजा गया था विशेष विमान से दिल्लीचाईबासा जिला में बुधवार को आईईडी विस्फोट में घायल हुए कोबरा 209 बटालियन के 3 जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली एम्स भेजा गया था। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ही जवानों की स्थिति पहले से काफी बेहतर है, वो अब आउट आफ डेंजर हैं। लेकिन उनके परिवार वाले यह चाहते थे कि उनका इलाज और भी बेहतर तरीके से हो, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि तीनों घायल जवानों को दिल्ली स्थित एम्स में इलाज करने भेजा जाये।